चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। जिले के ग्राम अरसनारा में स्थित सीता रिफायनरी में सोमवार को बॉयलर का तापमान बढ़ने से आग लग गई. आगजनी वाले फ्लूड बॉयलर की क्षमता 10 मैट्रिक टन है, लपटे इतनी तेज थी कि आसपास काम करने वाले मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ा. आग की लपटों में यहां जान बचाकर भागते वक्त 4 मजदूरों आग की लपटों की चपेट में आ गए. के पर पहुंची फाय़र ब्रिगेड की टीम ने 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है.
मजदूर आग में आंशिक रूप से झुलसे हैं. घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं आग पर नियंत्रण पाने के लिए सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला, एसपी ग्रामीण लखन पटले व जेवरा चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका है.
कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिफायनरी में राइस ब्रान ऑयल बनाया जाता है जिसको रिफाइन करने कोई लिक्विड डाला गया था जिससे बॉयलर का टेम्परेचर बढ़ गया और चारों तरफ आग की लपटें फैल गई. पुलिस के मुताबिक राइस मिल में आग लगने का कारणों की जांच की जा रही है वहीं नुकसान के बारे में भी अब तक आंकलन नहीं किया जा सका है.