बलौदाबाजार/कोरबा. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आग लगने की घटना हुई है. जिसमें बलौदाबाजार जिले के विकास जनरल स्टोर में आग लगी है. घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही है. कोरबा के काशीनगर वार्ड में स्थित कचरा संग्रहण केंद्र में भी भीषण आग लगी है. आसपास के लोगों ने दमकल वाहन को सूचना दी है. फ़िलहाल आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

जनरल स्टोर में लगी आग

बलौदाबाजार के अम्बेडकर चौक के पास विकास जनरल स्टोर में आग लगी है. मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. दुकान के अंदर तेज धुंए के कारण अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. आग लगने के कारण अज्ञात है. घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद हैं.

कचरा संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग

कोरबा के काशीनगर वार्ड में स्थित कचरा संग्रहण केंद्र में भीषण आग लगी है. लोगों ने आग की लपटे देख इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. दमकल वाहन और 112 की टीम को मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. आगजनी की सूचना पर बस्तीवासियों की भीड़ लग गई है. बताया जा रहा असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है.