दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह पांच बजे अनाज मंडी के तीन मंजिला बेकरी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची चुकी है.आग को काबू में करने की कोशिश जारी हैं. इस आग की घटना में करीब 31 लोगों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. करीब 50 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया है. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है .हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आग कैसे लगी.
जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. यहां दम घुटने से 31 लोगों की मौत हुई है. लोगों की मदद से घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया. इस आग में अभी तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल है.अभी भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की टीम लगी हुई है.