शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (BHOPAL) से बड़ी खबर सामने आई है. अन्ना नगर की झुग्गी बस्ती (slum fire) में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (gas cylinder blast) हो गया. जिससे एक के बाद एक तीन घरों में भीषण आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाते तीन परिवार के आशियाने जलकर खाक हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने पीड़िता परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक रमाकांत अपने परिवार के साथ अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहते थे. दोपहर में वक्त अचानक सिलेंडर ब्लास्ट (gas cylinder blast) हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. एक घर में लगी आग ने धीरे-धीरे तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. झुग्गी बस्ती (slum fire) होने की वजह आग तेजी से फैल गई.
घटना की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाते पूरे घर जलकर खाक हो गए. आग लगने से कोई भी घायल नहीं हुआ है, लेकिन घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मंत्री विश्वास सारंग ने पीड़िता परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.
MP: वेयर हाउस में सेंधमारी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी कर चुके हैं सरकारी राशन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक