प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (dewas) से आगजनी की खबर सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में स्थित प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग मटेरियल थैली बनाने वाली कंपनी “रालीन पॉलीमर्स” में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वही इस आग की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह से झुलस गए है। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

दिग्विजय सिंह और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर वॉर: पूर्व सीएम ने मोदी कार्यकाल पर फिल्म बनाने की दी सलाह, पलटवार में डायरेक्टर ने कहा-‘धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का’ बना दी जाये

दरअसल शहर से लगे औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक दाने से पैकेजिंग मटेरियल थैली बनाने वाली फैक्ट्री “रालीन पॉलीमर्स” में अचानक भीषण आग लग गई और सारा सामान,मशीनरी धू धू कर जलने लगी। इस आग लगने की सूचना तत्काल औधोगिक थाना पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

नव मतदाता युवा चौपाल: सीधी पहुंचे BJYM प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, कहा- एमपी और विंध्य का युवा भाजपा के साथ, 2023 में फिर बनाएंगे सरकार

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि कंपनी का बिल्डिंग स्ट्रक्चर भी डैमेज हो गया है। भयंकर आग और धुएं के उठने से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ़िलहाल ये आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus