शिवम मिश्रा,रायपुर। दिल्ली के अनाज मंडी के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायपुर के उरकुरा स्थित पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई है. आग लगते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि किसी के जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगड की 4 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल सका है. हालांकि पहली नजर में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है. आग इतनी भयावह है कि दूर से ही धुएं की गुब्बार और आग की लपटे नजर आ रही है. आप-पास के इलाके में पूरा धुआं ही धुआं भर गया है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसमें प्लास्टिक का बैग बनाया जाता था.
खमतराई थाना प्रभारी के मुताबिक करीब 2:30 बजे रायपुर पॉलीमर कम्पनी में आग लगने की सूचना आयी थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल मौके पर पहुँची है. लेकिन अब तक पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास जारी है. किसी भी तरह की जन हानि की सूचना नहीं हुई है.