गोपाल कृष्ण नायक,खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया रेलवे स्टेशन के सामने बीती रात फलों की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फलों की दुकानें पूरी तरह बाँस, ठठरे और लकड़ी की बने होने की वजह से आग बढ़ती गई. हालांकि नगर पालिका के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में वॉक करने निकले कुछ युवकों ने दुकान में आग की लपटें देखी. इसके बाद आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना स्थल पर दुकानों में बड़ी मात्रा में फलों के साथ-साथ प्लास्टिक के बने कैरेट और मिनरल वॉटर, कुलर फ्रीज समेत कई सामान थे. इसके साथ ही एक कमर्शियल सिलेंडर भी था, जो कि धूँ धूँ कर जलने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अग्निशामक दल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

मंत्री उमेश पटेल ने क्षतिपूर्ति का दिया आश्वासन

मंत्री उमेश पटेल घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ितों से मुलाकात की और क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है. नगर पालिका अध्यक्ष को इस के लिए निर्देशित किया है. वही दो युवा व्यापारियों ने गुप्त रूप से दुकान संचालक की सहायता करने की घोषणा की है.