![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना इलाके के बंजारी मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया और कार धूं-धूं कर जलने लगी. कार में सवार दो लोगों ने खूद कर अपनी जान बचाई.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई है, लेकिन जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि कार में 2 लोग सवार थे. जिन्होंने समय पर वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. हालांकि कार सवार आग लगने के बाद मौके से फरार हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कार बिलासपुर की ओर से कार नंबर wb 06 e 1818 रायपुर की तरफ आ रही थी. तभी चलती कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से धुंआ निकलने लगा. तभी कार चालक ने कार खड़ी कर बोनेट खोलकर देखा तो भीषण आग लग गई. जिसके बाद वो वहां से भाग गया.