उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में चार्जिंग पर रखी एक बैट्री में ब्लास्ट होने से 45 से ज्याद ई-बाइक्स जलकर राख हो गए। वो गनीमत रही कि समय पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई। जिससे घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना शहर के शोभागपुरा सर्कल के समीप इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में बुधवार रात की है। जहां चार्जिंग पर रखी एक बेट्री में ब्लास्ट होने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग धधक उठी।
शो-रूम में लगी आग
रात करीब आठ बजे लगी आग रात साढ़े दस से 11 बजे तक भी लपटों के रूप में नजर आ रही थी। यहां पहुंची छह दमकलों ने करीब दो से ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया। फायर प्रभारी दिनेश मेनारिया ने बताया कि ई-बाइक्स के ओकिनावा शोरूम में आग लगी।
दो घंटे बाद आग पर पाया काबू
पारस जेके के हॉस्पिटल के सामने स्थित इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लगने के बाद यहां पर तीन दमकल अशोक नगर, एक मीरा कला और दो मादड़ी से मिलाकर करीब छह दमकल को भेजा गया। जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को करीब 8. 15 बजे सूचना दी गई, करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से शोरूम में रखी 45 ई-बाइक्स जलकर खाक हो गई।