धौलपुर. राजस्थान में फायरिंग का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला धौलपुर का है। जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी टीचर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हमले के दौरान घर में महिलाएं और बच्चे भी थे।

घर का दरवाजा बंद कर बचाई जान
टीचर की बेटी ने गोली की आवाज सुनी तो तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और अपनी जान बचाई। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके का है। थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कांसौटी खेड़ा रोड स्थित बाई का बाग निवासी सरकारी टीचर मुन्नालाल (51) ने रिपोर्ट दी है।

किए 4 राउंड फायर
थानाधिकारी ने बताया कि फायरिंग की यह घटना टीचर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में 2 नकाबपोश बदमाश घर पर 4 राउंड फायर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीचर की बेटी ने तुरंत गेट बंद कर लिया।
मुन्नालाल मीणा ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई ओमकार मीणा (47) दोनों सरकारी शिक्षक हैं। वे सदर थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव के मूल निवासी हैं।