सुनील यादव,कोण्डागांव. नक्सलियों के गढ़ में आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. ग्राम छोटे उसरी जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने दो बंदूक, गोली, बिजली की तार और कुछ समान बरामद किया है. मर्दापाल थाना इलाके की घटना बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सर्चिंग में निकली जवानों की फोर्स की उसरी के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर गोली बारी की गई. गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने इस गोलीबारी में एक नक्सली मार गिराया है. जिसकी पहचान बयानर एलओएस नक्सली सदस्य जंगलू के रूप में हुई है.

डीएम अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन सालों से बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ जवानों की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी का नतीजा है कि जवानों को लगातार नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिल रही है. अवस्थी ने बताया कि मारे गए नक्सली का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिसके ऊपर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. वहीं नक्सली इलाकों में जवानों द्वारा लगातार सर्चिंग जारी रखा जाएगा.

बता दें कि डीआजी और एसटीएफ ने यह संयुक्त कार्रवाई करते हुए दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके के तिमेनार जंगलों में 8 नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों के पास से  2 इंसास राइफल, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर की बंदूक, भरमार बंदूक़, गोला बारूद और दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली लाखों के इनामी थे. जिनमें 4 महिला और 4 पुरुष का शव बरामद किया गया था.