रेणू अग्रवाल, धार/अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार विकास यात्रा (Vikas Yatra) लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। जहां प्रदेश के अलग-अलग जगहों में जोर-शोर से इसका स्वागत हो रहा है तो कुछ जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है। वहीं आज फिर दो जिलों में विरोध देखने को मिला। धार (Dhar) जिले में भाजपा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया (Velsingh Bhuria) के उनके कार्यकाल में किये गए वादों के बारे में पूछा तो वे तू तड़ाक पर आ गए। वहीं मंच से लोगों को देख लेने की बात कह डाली। इधर शहडोल (Shahdol) जिले में प्रभारी मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए।
लोगों के सवाल पर मंच से भड़के भाजपा पूर्व विधायक
धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के कजरोटा गांव में भाजपा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया रविवार को विकास यात्रा में शामिल हुए। लेकिन यहां पर नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना में कजरोटा सहित आसपास के गांवों को शामिल नहीं करने से नाराज लोगों ने यात्रा का विरोध कर दिया। ऐसे में पूर्व विधायक भूरिया और लोगों के बीच बहस भी हुई। मंच से ही पूर्व विधायक भूरिया लोगों को पंडाल में बुलाते नजर आए। इस बीच पुलिस अधिकारी भी लोगों को समझाइश देने लगे, लेकिन लोग नहीं माने और कार्यक्रम छोड़ दिया। इस कारण काफी देर हंगामा हुआ और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
वहीं इस यात्रा का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। जिसमें पूर्व विधायक लोगों को धमकाते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान भूरिया कहते हुए नजर आ रहे है कि तुम्हारे विधायक (वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल) ने पांच साल में एक रुपया नहीं दिया। अब सुन हमनें क्या-क्या किया देखो, इस बीच एक शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सीएम ने यहां पर आकर घोषणा की थी। इस बीच व्यक्ति की बात काटते हुए दोबारा पूर्व विधायक भूरिया कहते दिख रहे है कि पक्का करेंगे, तेरे कहने से नहीं करेंगे, तुम बैठ जाओ। मैं बोल रहा हूं तू बैठ जा, उसी में भलाई है।
विकास नहीं विवाद यात्रा: कांग्रेस
इस मामले पर कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि लोगों तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह यात्रा शुरू हुई, लेकिन यह विकास यात्रा सिर्फ विवाद यात्रा बनकर रह गई है। वही मेरे द्वारा किये गए 4 साल के विकास कार्यों को भाजपा के पूर्व विधायक गिना रहे है। उनके कार्यकाल में जो भूमि पूजन किये गए थे। वह कार्य नहीं हुए तो जनता उनसे पूछ रही है।
विकास यात्रा में विधायक का जमकर हुआ विरोध
शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में जिले के प्राभारी मंत्री राम खेलामन पटेल और भाजपा विधायक शरद कोल विकास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने मुर्दाबाद नारे लगते हुए काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। लोगों का विरोध देखकर मौके से विधायक और मंत्री चुपचाप निकल गए।
MP के हरदा में दो लोगों की मौत: महिला ने जहर पीकर की खुदकुशी, शख्स की करंट लगने से मौत
जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बारह टोला में विकास यात्रा पहुंची। इस विकास यात्रा में तमाम अधिकारियों के साथ भाजपा प्राभारी मंत्री राम खेलन पटेल सहित क्षेत्रीय विधायक शरद कोल भी शामिल थे। ब्यौहारी होते हुए ग्राम बारह टोला नगर में जैसे ही यह विकास यात्रा पहुंची, तो गांव के कुछ लोग अस्पताल में डॉक्टर की मांग को लेकर विकास यात्रा का विरोध करने लगे।
लोगों का विरोध देखकर मौके से विधायक चुपचाप निकल गए, इसी तरह शहडोल के जैतपुर और जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान भजापा विधायक मनीषा सिह और जयसिंह मरावी का लोगों ने घेराव कर जमकर विरोध किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक