स्पोर्ट्स डेस्क. पूरी दुनिया में फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा लिया है. फीफा ने कहा है कि अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप 2022 अब भारत में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जा सकता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में होना है.

इससे पहले 15 अगस्त को FIFA ने AIFF को बैन कर दिया था. FIFA के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह कार्रवाई की गई थी. इस फैसले की वजह से अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे.

फीफा ने AIFF को थर्ड पार्टी इन्फ्लुएंस की वजह से सस्पेंड कर दिया था. AIFF के 85 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. यह सस्पेंशन कुल 11 दिन तक चला. FIFA AIFF में बाहरी संस्था के हस्तक्षेप से नाराज था. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को हटाकर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) का गठन किया था. FIFA ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा- ‘वह थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को नहीं मानता. FIFA ने चेतावनी दी थी- ‘जल्द ही हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ तो भारत से फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी छीना जा सकता है.’