दिल्ली. फीफा विश्वकप 2018 का बेहतरीन आगाज मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में हो गया है. इसके साथ ही फुटबॉल के करोडों फैंस का इंतजार  भी खत्म हो या है. कार्यक्रम का रंगारंग शुरुआतविश्व कप-2018 के आधिकारिक गाने ‘लिव इट अप’ के साथ शरु हुआ.

बता दें कि विश्वकप ओपनिंग समारोह ओपनिंग समारोह तकरीबन आधे घंटे तक चला. जिसके बाद ठीक 8 बजकर तीस मिनट में मेजबान टीम और सऊदी अरब के बीच मुकाबला शुरु हो गया है. मौजूदा वर्ल्ड कप में 32 टीमें विश्व फुटबॉल का कप अपने नाम की के लिए कड़ी मशक्कत करेंगी.

औपनिंग सेरेमॉनी में आज विशेष आकर्षण के केंद्र ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना रहे जिन्होंने एक साथ एक बेहतरीन प्रसुतुती दी. इस दौरान ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो की मौजूदगी ने दर्शकों को भी  लुभाया. इनके अलावा रसिया के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन भी इस भव्य समारोह में शिरकत करने पहुंचे.

ज्ञात हो कि कुल 32 टीमों में कई दिग्गजों की शाख इस बार दांव पर लगी है. जिसमें  लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर पर सभी की नजरें हैं शामिल हैं. मेसी अर्जेंटीना के कप्तान हैं और तीन बार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत पाए. पिछले साल ब्राजील में खेले गए विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को ही मात देकर खिताब जीता था. ऐसे में दिग्गजों खिलाड़ियों की कोशिश होगी की वो अपनी-अपनी टीम को जीत दिला सकें.