स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच इन दिनों चरम पर है, हर दिन दमदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, फुटबॉल के इस महासंग्राम की अभी शुरुआत ही हुई है, कि उलटफेर भी देखने को मिलने लगे हैं, किसी मैच में कोई नया खिलाड़ी स्टार बन जाता है, तो किसी मैच में स्टार खिलाड़ी भी फ्लॉप हो जा रहा है। इसी बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप के रोमांच में खलल पड़ता उससे पहले ही एक बड़ा हादसा टल गया।

टल गया बड़ा हादसा

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सऊदी अरब की टीम एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल फीफा वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले से पहले सऊदी अरब की टीम जिस विमान से सफर कर रही थी, उसके बाहरी पंखे के एक हिस्से से धुआं निकलने लगा था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। लेकिन इसके बाद पायलट की सूझबूझ से इस विमान को किसी तरह से सही सलामत लैंडिंग कराई गई।

रोसिया एयरलाइन के मुताबिक इसकी एक मुख्य वजह इंजन में खराबी बताया जा रहा है।  लेकिन विमान के लैंड  होने के बाद दोनों ही सही तरीके से काम कर रहे थे, हवाई अड्डे पर सही सलामत लैंड होने के बाद टीम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई की सभी खिलाड़ी सही सलामत पहुंच गए हैं। और कोई अनहोनी नहीं हुई है।

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले ही मैच में सऊदी अरब को रूस से हार का सामना करना पड़ा है, सऊदी अरब का टूर्नामेंट में पहला ही मुकाबला खेला गया, जहां रूस की टीम ने 5-0 से हराया था, और अब सऊदी अरब का दूसरा मुकाबला 20 जून मतलब बुधवार को उरुग्वे के साथ खेला जाएगा, जहां देखना ये होगा कि सऊदी अरब अपने जीत का खाता खोल पाता है या नहीं।