स्पोर्ट्स डेस्क. फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मंगलवार की देर रात अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. मैच के हीरो जूलियन अल्वारेज ने 2 और लियोनल मेसी ने एक गोल दागा. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. यह मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पांचवा गोल है, जबकि फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 11वां गोल है.

वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार रात 12.30 बजे फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा और फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा.

पहले हाफ में गोलकीपर की गलती पड़ी भारी

मुकाबले का पहला बड़ा मोमेंट खेल के 32वें मिनट में आया जब क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविक की गलती ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दिला दी. दरअरसल लिवाकोविक ने जूलियन अल्वारेज को पेनल्टी एरिया के अंदर गिरा दिया था, जिसके चलते रेफरी ने ये फैसला दिया. पेनल्टी किक लेने कप्तान मेसी खुद आए और उन्होंने मैच के 34वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को 1-0 को आगे कर दिया. पांच मिनट बाद ही यानी कि 39वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम को दूसरा गोल मिल गया जो जूलियन अल्वारेज ने किया था. पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ, जिसके चलते स्कोर अर्जेंटीना के फेवर में 2-0 रहा.

दूसरे हाफ में भी वापसी नहीं कर पाई क्रोएशिया

खेल के दूसरे हाफ में क्रोएशियाई फैन्स को उम्मीद थी उनकी टीम वापसी करेगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल पाया. दूसरे हाफ के शुरुआती छह मिनट के अंदर क्रोएशिया ने तीन खिलाड़ी सबस्टीट्यूट भी किए, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. अर्जेंटीना ने काउंटर अटैकिंग खेल लगातार जारी रखा, जिसके चलते 69वें मिनट में स्कोर 3-0 होगा. अर्जेंटीना के लिए यह गोल जूलियन अल्वारेजने लियोनेल मेसी के बेहतरीन पास पर किया. 0-3 से पिछड़ने के बाद क्रोएशियाई खिलाड़ी के हौसले पस्त हो चुके थे. आखिरकार अर्जेंटीना ने 3-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की.

इसे भी पढ़ें – वंदे भारत में सफर से पहले जान ले ये 11 बातें… यात्रा के दौरान काम आएंगी

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला…

ममता का घोटा गलाः 15 वर्षीय लड़की ने नवजात को दिया जन्म, बिल्डिंग से फेंककर सुलाई मौत की नींद, खूनी मां गिरफ्तार…

सरकारी नौकरी : रेलवे में निकली भर्तियां, 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, जानिए सैलरी और आयु सीमा…