फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस के फैंस बेकाबू हो गए. हजारों फैंस ने फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत अन्य शहरों में दंगे शुरू कर दिए. कई गाड़ियाें को तोड़कर उसमें आग लगा दी. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि लेओन, नीस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं. पेरिस के मशहूर चैम्प्स एलीसीस में भी फैंस आपस में भिड़ गए. अधिकारी ने बताया, फ्रांस की जीत देखने के लिए लाखों फैंस फ्रांस के शहरों में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन अर्जेंटीना से 4-2 से मिली हार के बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया. गुस्साए फैंस पुलिस से भी भिड़ गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. कई जगहों पर फैंस को संभालने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.
भावुक खिलाड़ियों को फ्रांस के राष्ट्रपति ने संभाला
फाइनल में हार के बाद फ्रांस के प्लेयर्स भावुक हो गए. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ्रांसीसी खिलाड़ियों से मिलने मैदान में पहुंचे. यहां उन्होंने निराश खिलाड़ियों को सांत्वना दी. मैक्रों ने फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को समझाया. फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक लगाई, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को हार से नहीं बचा पाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक