फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. मंगलवार की देर रात अल जनाब स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में 2018 की चैम्पियन टीम फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित कर दिया. वहीं सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को हरा दिया. यह सऊदी अरब की अर्जेंटीना के खिलाफ पहली जीत रही. इस यादगार जीत की खुशी में किंग सलमान ने बुधवार को छुट्टी की घोषणा की है. ये अवकाश, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ सभी छात्रों के लिए है.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और उसने खेल के नौवें मिनट में ही गोल कर दिया. कंगारू टीम के लिए यह गोल क्रेग गुडविन ने मैथ्यू लेकी के एक खूबसूरत क्रॉस पर किया. तीन मिनट बाद फ्रांस के लिए एक दुखद घटना घटी जब लेफ्ट-बैक लुकास हर्नांडेज का घुटना मुड़ गया, जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर पिच से बाहर ले जाया गया. फ्रांस आखिकार 27वें मिनट में गोल करने में कामयाब रहा.
फिर रेबियोट-गिरोड ने कराई वापसी
यह गोल एड्रियन रेबियोट ने सबस्टीट्यूट खिलाड़ी थियो हर्नांडेज के बेहतरीन क्रांस पर हेडर के जरिए किया. खास बात यह है कि 2018 विश्व कप विजेता टीम का रेबियोट हिस्सा नहीं थे, लेकिन चार साल बाद उन्होंने अपनी टीम की ओर से पहला गोल दाग दिया. फिर खेल के 32वें मिनट में ही फ्रांस को दूसरा गोल मिल गया. अबकी बार ये गोल ओलिवर गिरोड ने किया. इस गोल में भी रेबियोट का अहम रोल रहा, जिन्होंने गिरोड को एक बेहतरीन पास दिया था. पहले हाफ में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ यानी कि हाफटाइम तक स्कोर 2-1 से फ्रांस के पक्ष में था.
दूसरे हाफ में फ्रांस का दबदबा रहा
अब कंगारू फैन्स को उम्मीद थी कि मैच के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया फिर से मोमेंटम बना पाएगा, लेकिन एमबाप्पे, ग्रीजमैन, डेम्बेले और गिरोड के सामने उसकी एक नहीं चली. खेल के 68वें मिनट में स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे ने डेम्बेले के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल में तब्दील कर दिया. ऐसे में फ्रांस की लीड बढ़कर 3-1 की हो गई थी. तीन मिनट बाद ही यानी कि 71वें मिनट में ओलिवर गिरोद ने फ्रांस की बढ़त 4-1 से कर दी. गिरोद ने एमबाप्पे के क्रॉस पर हेडर के सहारे यह गोल किया था. इस गोल के साथ ही गिरोड ने फ्रांस के लिए सबसे ज्याद गोल दागने के मामले में थिएरी हेनरी की बराबरी कर ली. हेनरी और गिरोड के नाम पर अब 51-51 गोल हैं.
यही नहीं 36 वर्षीय ओलिवर गिरोड फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक मैच में दो गोल दागने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. यह रिकॉर्ड कैमरून के रोजर मिल्ला के नाम पर है, जिन्होंने 1990 के वर्ल्ड कप में कोलंबिया के खिलाफ दो गोल दागे थे. उधर मैच में दोनों टीमों की ओर से कोई और गोल नहीं हो पाया. इस तरह फ्रांस ने 4-1 से यह मैच अपने नाम कर लिया.
इसे भी पढ़ें – एक और खौफनाक हत्याकांड : युवक ने माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक