दोहा। कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को एक-शून्य से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. पुर्तगाल का सपना तोड़कर मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब-अफ्रीकी टीम बन गई है. मोरक्को की जीत पर पूरे अरब जगत में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
मोरक्को के कासाब्लांका शहर में हज़ारों की संख्या में हुजूम सड़कों पर उतर आया और अपने देश की जीत का जश्न मनाया. यहां लोगों ने सड़क पर डांस किया, खूब धूम मचाई. देश में ऐसा नज़ारा पहली बार ही देखने को मिला है. सिर्फ मोरक्को ही नहीं बल्कि कतर, सऊदी अरब समेत अन्य अरब देशों में भी इस जीत का जश्न मनाया गया.
बता दें कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को मोरक्को ने 1-0 से मात दी और उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. मोरक्को की तरफ से यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में गोल दागा, यही निर्णायक साबित हुआ. मोरक्को का सेमीफाइनल में 14 दिसंबर को फ्रांस से मुकाबला होगा, जिसने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
इसके पहले 13 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल से बराबर रहीं थीं. लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने 4-2 से ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को निर्धारित समय में दो-दो से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट में 4-3 से हराने के साथ सेमीफ़ाइल में पहुंचा है.
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल
13 दिसंबर – क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर – मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)