स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप का महासंग्राम जारी है, बुधवार को खेले गए मुकाबलों में जहां पहले ही मैच में पुर्तगाल ने मोरक्को को हराया, मैच में रोनाल्डो रहे हीरो, तो वहीं दूसरे मैच में उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी सुआरेज बने मैच विनर, इतना ही नहीं तीसरा मैच भी था और इस मैच में स्पेन ने कर दिखाया कमाल।

पुर्तगाल ने मोरक्को हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बुधवार को पहला मुकाबला पुर्तगाल और मोरक्को के बीच खेला गया, जहां पुर्तगाल की टीम शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस मैच में पुर्तगाल की टीम 1-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मैच में ये एक गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा। इस जीत के साथ ही पुर्तगाल की टीम ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए, रोनाल्डो ने ये गोल मैच के चौथे ही मिनट में दाग दिया। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो ने भी कई रिकॉर्ड बना दिए, मौजूदा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो का ये चौथा गोल है।

उरुग्वे ने सऊदी अरब को हराया
दूसरा मुकाबला उरुग्वे और सऊदी अरब के बीच खेला गया, जहां इस मैच में सऊदी अरब को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा, उरुग्वे की ओर से लुईस सुआरेज ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया, और यही एक गोल पूरे मैच में निर्णायक साबित हुआ। सुआरेज ने मैच के 23वें मिनट नें ये गोल दागा। इस गोल के साथ ही सुआरेज ने भी अपने इस मैच को यादगार बना लिया, क्योंकि लुईस सुआरेज का ये 100वां इंटरनेशनल मैच था, और इस मैच में सुआरेज गोल दागने में कामयाब रहे। इस जीत के साथ ही उरुग्वे की टीम अंतिम सोलह में जगह बनाने में कामयाब रही, उरुग्वे की मौजूदा टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है, इससे पहले उरुग्वे की टीम मिश्र को हरा चुकी है। उरुग्वे की इस जीत के साथ ही रूस भी अंतिम-16 में पहुंच गया।

स्पेन ने ईरान को हराया
फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को तीसरा मुकाबला स्पेन और ईरान के बीच खेला गया, और इस मैच में स्पेन की टीम भी जीत हासिल करने में कामयाब रही, पूरे मैच में ईरान ने मजबूत डिफेंस दिखाया, लेकिन स्पेन की टीम एक गोल दागने में कामयाब रही, और यही गोल मैच का निर्णायक गोल साबित हो गया। स्पेन की ओर से डिएगो कोस्टा ने गोल दागा, ये गोल मैच के 54वें मिनट में आया।