सदफ हामिद, भोपाल। भोपाल जहर कांड (Bhopal poison case) में बड़ी खबर आ रही है। परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई है। घटना के चौथे दिन फैमिली सुसाइड केस (family suicide case) की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी मौत हो गई है। सोमवार सुबह इलाज के दौरान परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना चार दिन चले जीवन और मौत के संघर्ष के बाद जीवन से जंग हार गई। रविवार को इलाज के दौरान परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी मौत हो गई थी। इस तरह परिवार के एक-एक कर 5 सभी सदस्यों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ेः भोपाल जहर कांडः कोर्ट ने सूदखोर ‘बबली गैंग’ की 4 महिलाओं को भेजा जेल
परिवार के सभी सदस्यों की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Congress Media Coordinator Narendra Saluja) का ट्वीट ने मंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को अस्पताल में चेक देना वाले फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि-
बेहद दुखद , भोपाल में क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले परिवार के पाँचवे और आख़री सदस्य की भी मौत….
अब क्या भाजपा नेता मुक्तिधाम में भी चेक लेकर जाकर फ़ोटो सेशन करने जायेंगे…? pic.twitter.com/jnJxn6gbtT
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 29, 2021
बेहद दुखद , भोपाल में क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले परिवार के पाँचवे और आख़री सदस्य की भी मौत….अब क्या भाजपा नेता मुक्तिधाम में भी चेक लेकर जाकर फ़ोटो सेशन करने जायेंगे…?
बता दें कि रविवार सुबह इलाज के दौरान परिवार के मुखिया संजीव जोशी भी जिंदगी सैे जंग हार गए थे। वहीं शनिवार को परिवार की बड़ी बेटी 19 वर्षीय गिरिश्मा जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं घटना वाले दिन शुक्रवार को लाज के दौरान सबसे पहेल 16 वर्षीय पूर्वी जोशी की मौत हो गई थी। वहीं देर शाम इलाज के दौरान 80 वर्षीय नंदनी जोशी की मौत हो गई थी।
इसे भी पड़ेः इसे भी पढ़ेः भोपाल जहर कांड की इनसाइड स्टोरीः सूदखोर ‘बबली आंटी’ के कर्ज में उलझकर परिवार ऋण के दलदल में फंसा, जहर कितना घातक है इसकी जांच के लिए पहले अपने दो कुत्तों को खिलाया फिर सभी ने ‘पिया जहर’
जानिए क्या है पूरा मामला
शुक्रवार सुबह राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide) के न्यू अशोक विहार कॉलोनी आनंद नगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या करने जहर पी लिया था। घटना में 16 वर्षीय बच्ची पूर्वी जोशी और 80 वर्षीय नंदनी जोशी की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। वहीं पेशे से मैकेनिक घर के मुखिया 47 साल के संजीव जोशी, पत्नी अर्चना और 19 वर्षीय बेटी ग्रिश्मा जोशी का इलाज चल रहा था। शनिवार को 19 वर्षीय बेटी ग्रिश्मा जोशी की भी मौत हो गई। वारदात के पीछे सूदखोरी का मामला सामने आया था। जहर पीने से पहले परिवार ने लाइव वीडियो भी बनाया था। साथ ही सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। इसके अलावे घर की दीवारों पर भी सुसाइड नोट चिपकाया था। सुसाइड नोट में बबली नाम की महिला का जिक्र किया था।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: भोपाल जहर कांड में चौथी मौत, परिवार के मुखिया संजीव जोशी की इलाज के दौरान मौत