
सत्या राजपूत, रायपुर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग सहायक शिक्षक पद पर भर्ती कर रही. पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन मोड़ में की जा रही है. इसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया है. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारी 2621 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है. उनके स्थान पर डीएड धारियों को पांचवे चरण की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया.
पांचवे चरण की भर्ती प्रक्रिया में पूर्व की भांति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग का अवसर नहीं मिलेगा. शाला आवंटन की सूची विभाग के पोर्टल पर 18 मार्च को जारी की जाएगी. शाला आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा. अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें