Bihar Police Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के तहत आज पांचवें चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में बनाए गए 627 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में ली जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच अपने केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

19,838 पदों के लिए 16.73 लाख आवेदन

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित इस प्रक्रिया के तहत कुल 19,838 पदों पर बहाली की जा रही है। इन पदों के लिए कुल 16.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे पहले 16, 20, 23 और 27 जुलाई को चार चरणों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अंतिम चरण की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

OMR शीट आधारित परीक्षा

लिखित परीक्षा OMR शीट के माध्यम से ली जा रही है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल नेटवर्क जैमर लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की नकल को रोका जा सके। परीक्षा की निगरानी पटना मुख्यालय से सीधे की जा रही है।

तकनीकी उपकरणों पर सख्त पाबंदी

प्रशासन ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, कैलकुलेटर और नोट्स आदि प्रतिबंधित हैं। ऐसी वस्तुएं पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द की जा सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

3 अगस्त को अंतिम परीक्षा

भर्ती प्रक्रिया की अंतिम लिखित परीक्षा 3 अगस्त को संपन्न होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा, जिसमें दौड़, लंबी कूद और अन्य शारीरिक मानकों की जांच की जाएगी।

बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक अहम मौका है और प्रशासन इस परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें- कुत्ते और ट्रैक्टर के बाद अब सैमसंग पुत्र आईफोन को चाहिए सरकारी पहचान, मां स्मार्टफोन भी साथ! बिहार में मजाक बनकर रह गया सरकारी सिस्टम