रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एसीआई के हार्ट चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में एक और कारनामा कर दिखाया. 20 सालों से सांस फूलने के साथ पेट में बार-बार पानी भर जाने की समस्या से ग्रसित महिला के हृदय के खराब तीनों वाल्व का सफल ऑपरेशन किया गया.

डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि कोरबा के रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला कार्डियक सर्जरी विभाग के ओपीडी में जब आई थी, उस समय पेट में बहुत ही ज्यादा पानी भरा हुआ था. मेडिकल भाषा में इसे एसाइटिस (Ascites) कहा जाता है, जिसके कारण उसकी सांसें बहुत ही ज्यादा फूल रही थी, इसके साथ हाथ पैरों में भी बहुत ज्यादा सूजन आ गया था.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन महिला ऑपरेशन के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. बहुत समय निकल जाने के कारण उसका हृदय बहुत अधिक कमजोर हो गया था. जांच करवाने पर पता चला कि महिला के तीनो वाल्व (माइट्रल वाल्व, ट्राइस्पिट वाल्व एवं एओर्टिक वाल्व) खराब हो गये हैं. डॉ. साहू ने बताया कि ऐसे कमजोर हृदय के तीनों वाल्व का ऑपरेशन करना बहुत चुनौतीपूर्ण होने के साथ जान का खतरा था.

इसके लिए महिला के हृदय के माइट्रल वाल्व को मेटल के कृत्रिम वाल्व से प्रत्यारोपित किया गया, फइर ट्राइकस्पिड वाल्व को रिंग डालकर रिपेयर किया गया. इस ऑपरेशन में यह खास बात रही कि महिला के एओर्टिक वाल्व को भी विशेष तकनीक के जरिए रिपेयर किया गया. सामान्यतः एओर्टिक वाल्व को रिपेयर करना बहुत ही कठिन कार्य होता है.

ऑपरेशन के बाद महिला के ह्रदय की धड़कन बहुत ही कम थी, जिसके लिए पेसमेकर लगाया गया था. महिला के ह्रदय की गति सामान्य आने पर 7 दिन बाद इसे निकाल लिया गया. ऑपरेशन के बाद 14 दिनों तक महिला को सतत् निगरानी में रखकर देखा गया कि ऑपरेशन के बाद भी कहीं पेट में फिर से पानी तो नहीं भर रहा है. ऑपरेशन के बाद पेट से पानी निकालने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी.

इसे भी पढ़ें : अगले 20-25 सालों में खत्म हो जाएंगी कोल खदान ! iFOREST ने सरकार के सामने पेश की रिपोर्ट

अब पूर्णत: स्वस्थ होकर घर जा रही महिला एसीआई के डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां पर मरीजों की देखभाल प्राइवेट अस्पताल से भी ज्यादा अच्छी है. इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में हार्ट सर्जन – डॉ. कृष्णकांत साहू (विभागाध्यक्ष), डॉ.निशांत सिंह चंदेल, डॉ. सुरभि सोनी (रेसीडेंट), कार्डियक एनेस्थेटिस्ट – डॉ. तान्या छौडा, पर्फ्युज़निस्ट – चंदन, डिगेश्वर, नर्सिंग – कुसुम, कोमल,राजेन्द्र साहू, नरेन्द्र, मुनेश, चोवाराम और टेक्नीशियन – भूपेन्द्र, हरीश शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : अपेक्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, 68 हजार से अधिक मिलेगा वेतन, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें