स्पोर्ट्स डेस्क– फुटबॉल के खेल में कौन सा खिलाड़ी कब किस टीम पर भारी पड़ जाए कुछ कह नहीं सकते। और जब दोनों ही टीम से फुटबॉल के मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हों, तो उस मुकाबले में सबकी नजर रहती है। चैंपियंस लीग के अंतिम-16 के पहले राउंड के मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और रियाल मैड्रिड के बीच मुकाबला था। जहां पीएसजी की टीम से ब्राजील के नेमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे। तो वहीं रियाल मैड्रिड से क्रिस्टियानो रोनाल्डो। जब मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच था। जिसमें फुटबॉल के दो ऐसे खिलाड़ी खेल रहे थे जो मैच को कभी भी किसी भी मिनट में किसी की ओर मोड़ सकते थे, तो मैच धमाकेदार तो होना ही था।

ऐसा रहा मुकाबला
पीएसजी और रियाल मैड्रिड के बीच खेले गए मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने मैच को 3-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पीएसजी की टीम 1 गोल ही दाग सकी, तो वहीं रियाल मैड्रिड ने 3 गोल दागकर मैच जीत लिया। मैच के पहले हाफ में ही पीएसजी टीम के खिलाड़ी एड्रीन राबियोट ने मैच के 33वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया। रियाल मैड्रिड की टीम मैच में 1-0 से पीछे हो चुकी थी। लेकिन तभी एक पेनाल्टी मिला और रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस भुना लिया और मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। फिर से मैच में रोमांच शुरू हो गया। और फिर मैच के 83वें मिनट में रोनाल्डो ने फिर से अपना जादू दिखाया। और एक और गोल दागकर अपनी टीम रियाल मैड्रिड को मैच में 2—1 से आगे कर दिया। इस गोल के कुछ ही मिनट बाद रियाल मैड्रिड के मार्सेलों ने एक और गोलकर अपनी टीम को 3-1 से जीत दिला दी। इसके साथ ही रियाल मैड्रिड की टीम ने पीएसजी को करारी शिकस्त दे दी।

यहां पूरे हुए रोनाल्डो के 100 गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाल के खिलाड़ी हैं। जहां भी खेलते हैं रिकॉर्ड की झड़ी लग जाती है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैंपियंस लीग के इस मैच में भी दो गोल दागे और चैंपियंस लीग में अपने 100 गोल भी पूरे कर लिए। पीएसजी के खिलाफ इस मैच में जैसे ही रोनाल्डो ने पहला गोल दागा चैंपियंस लीग में उनके 100 गोल पूरे हो गए।

रियाल मैड्रिड का प्रदर्शन
रियाल मैड्रिड की टीम, जिस टीम से क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेलते हैं कमाल का खेल दिखाती है। उसी का नतीजा है कि ये टीम बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में कामयाब हो रही है। रियाल मैड्रिड की टीम ने साल 2016 में ला लीगा और चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया था। साल 2017 में भी रोनाल्डो का खेल धमाकेदार ही रहा है। रोनाल्डो ने लियोनल मेस्सी को पीछे छोड़ते हुए फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। दिग्गज फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो 5 बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं।