एक्स कॉर्प के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग के साथ लड़ाई को लेकर बड़ी घोषणा की है. मस्क ने कहा कि मेटा के सीईओ जकरबर्ग के साथ उनकी लड़ाई को एक्स पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. बता दें कि मेटा ने ट्विटर की टक्कर में अपने नए माइक्रोब्लॉगिंग एप Threads को पेश किया था, जिसके बाद दोनों टेक दिग्गज के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि एलन मस्क ने जकरबर्ग को केज फाइट के लिए चुनौती दी थी, जिसे मेटा सीईओ ने स्वीकार भी किया था.

UFC चीफ ने कहा- अब तक की सबसे बड़ी फाइट

इस पोस्ट पर UFC फाइटर माइक डेविस ने उन्हें सलाह दी कि फेसबुक फाउंडर को ट्रेनिंग के दौरान मैक्डोनाल्ड्स से परहेज करना चाहिए. हालांकि, जुकरबर्ग ने ऐसा करने से मना किया और कहा कि वो वजन नहीं घटाएंगे और उन्हें हर दिन 4,000 कैलोरीज चाहिए.

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के डाना व्हाइट कहा कि वो मस्क और जुकरबर्ग के बीच असलियत में फाइट कराने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने अनुमान जताया कि यह दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी फाइट होगी, यह जो अब तक हो चुका है उस सबसे बड़ा होगा.

फाइटर हैं मस्क और जुकबर्ग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्क जुकरबर्ग एक ट्रेंड Jiui Jitsu फाइटर है. दूसरी तरफ, इलोन मस्क ने भी दावा कि साउथ अफ्रीका में वो हार्ड कोर रियल स्ट्रीट फाइट करते थे. मस्क साउथ अफ्रीका में पैदा हुए और एक लंबा अरसा वहीं गुजारा है.

आय को दान में दे दिया जाएगा

खबर के मुताबिक, एलन मस्क ने रविवार की सुबह एक्स पर एक पोस्ट में बिना कोई और डिटेश शेयर किए बिना कहा,- जुक बनाम मस्क फाइट (Elon Musk cage fight with Mark Zuckerberg) को एक्स पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इससे होने वाली आय को दान में दे दिया जाएगा. इससे पहले रविवार को, मस्क ने एक्स पर कहा था कि वह दिन भर वजन उठा रहे थे, फाइट की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके पास वर्कआउट करने का समय नहीं था इसलिए वे काम पर वजन लाते हैं.