रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर जिले के नौगांव जेल में कैदियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ कैदी आपस में मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान कैदियों के बीच जमकर लात-घूसे चल रहे हैं। घटना जेल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट नए और पुराने कैदी को लेकर हुआ है। 

वीडियो 1 नवंबर का है। जिसमें करीब दोपहर 11 बजे के आसपास का है, जिसमें तीन बंदी आपस मे झगड़ रहे हैं। जिसमें पवन राजपूत, रमाकांत और शिवेंद्र के बीच विवाद हुआ। जिसमें रमाकांत ने दोनों बंदियों पवन और शिवेंद्र को अशब्द बोल दिया। इसके बाद तीनों के बीच जमकर लात-घूसे चले।

https://youtu.be/sR3l46DU78g

घटना के दौरान वहां जेल प्रहरी भी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं। मगर मारपीट की घटना को रोकने के लिए वे पहल करते नहीें दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद जेल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए सभी के वार्ड बदले दिए। अब इनकी मुलाकात बंद कर दी गई है।

जानिए क्या है घटना के पीछे की वजह
बताया जा रहा है कि मारपीट का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसमें रमाकांत विश्वकर्मा कैदी है। रमाकांत को तीन महीने पहले नौगांव में हुए गोलीकांड में हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भेजा गया था। हत्या की कोशिश के इस कैदी को पीटने वाले कैदियों में शिवेन्द्र एवं पवन राजपूत है जो नौगांव जेल में रमाकांत के पहले से बंद हैं।

कैदी रमाकांत विश्वकर्मा के परिजनों ने वकील के माध्यम से कोर्ट को इससे अवगत कराया है कि उनके लड़के के साथ जेल में तीन महीने से लगातार अन्य कैदियों द्वारा मारपीट की जा रही है। वहीं नौगांव जेल के जेलर ज्ञानेंशु भारतीय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जेल में बंद कैदियों के बीच आपस में मारपीट हुई थी जिसको लेकर उन्होंने तीनों कैदियों पर कार्रवाई की है। फिलहाल इन कैदियों की मिलाई बंद कर दी गई है और इन पर नजर रखी जा रही है|

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus