कभी-कभी गमी के माहौल में कुछ ऐसा वाक्या हो जाता है कि वो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाता है. दरअसल यहां 85 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके 7 बेटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. ले देकर मामला शांत हुआ. फिर बुजुर्ग के शव को श्मशान ले जाते समय भी उनके बेटो के बीच तीन बार मारपीट हुई. पूरी घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत कराकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया और मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा.
पूरा मामला हरियाणा के फरीदाबाज जिले से सामने आया है. बल्लभगढ़ (हरियाणा) के नारियाला गांव में एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए खाकी वर्दी को आना पड़ा. पुलिस के आने के बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो पाया.
शवयात्रा को रोककर शांत कराया विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद उनके बड़े बेटे ने अपने सभी भाइयों के सामने बड़ा मृत्युभोज कार्यक्रम करवाने की बात रखी. जिसके बाद उसके 6 भाइयों ने इसका विरोध किया. सभी के बीच कहासुनी होने लगी. इस दौरान वहां मौजूद गांव के लोगों और सगे संबंधियों ने मामले को जैसे-तैसे शांत करवाया. इसके बाद फिर शव को श्मशान ले जाने के दौरान भी सातो भाइयों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद लोगों ने शव यात्रा को सड़क किनारे रोककर फिर से मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें : मंत्री सिंहदेव ने भाजपा नेताओं के खिलाफ थाने में की शिकायत, जानिए क्या है मामला
बेटा और दो पोते घायल
इस झगड़े में बुजुर्ग के एक बेटे और दो पोते घायल हो गए. फिलहाल तीनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है. लोगों ने बताया कि सातो भाई बेटें लगातार लड़ाई कर रहे थे और महिलाओं के बीच घर में कहासुनी हो रही थी. इस दौरान किसी ने पुलिस को सारे विवाद के बारे में बता दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद अंतत: अंतिम संस्कार हो सका.
किसी भी पक्ष ने दर्ज नहीं कराई है कंप्लेन
एसएचओ कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और अगर दोनों पक्ष शिकायत करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक