Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो और विवाद का साथ चोली-दामन वाला है। विवादों को लेकर दिल्ली मेट्रो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच लड़ाई (Fight between two girls inside Delhi Metro) का वीडियो वायरल हुआ है। मेट्रो में सफर करने के दौरान किसी बात को लेकर दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। एक लड़की ने खुद को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बताकर धौंस दिखानी चाही और लगातार धमकी देती रही। वहीं दूसरी लड़की शांत बैठी रही।

Manmohan Singh Funeral LIVE Update: मनमोहन सिंह की अनंत यात्रा शुरू…. कांग्रेस दफ्तर से निगम बोध घाट के लिए निकला पार्थिव देह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और PM मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी अंत्येष्टि में होंगे शामिल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसका कैप्शन है -दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर  लड़ाई। मेट्रो में खड़ी एक महिला ने कहा दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा (BF), एसआई है बुलाऊं क्या।

Flight luggage Rules: फ्लाइट में लगेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ साथ ले जा सकेंगे केवल इतने बैग, जानें पूरी डिटेल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती सीट पर बैठी हुई है और उसके सामने खड़ी एक लड़की उसे धमकी दे रही है। वह कहती नजर आ रही है कि मेरा बंदा दिल्ली पुलिस में है। उसे बुलाऊं क्या? वो एसआई है दिल्ली पुलिस में. वहीं दूसरी ओर सीट पर बैठी युवती मास्क लगाए शांत मुद्रा में बैठी नजर आ रही है।

Sharmistha Mukherjee: मनमोहन सिंह के​ लिए दिल्ली में स्मारक बनाने की कांग्रेस की मांग पर भड़कीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, बोलीं- ‘बाबा के निधन पर शोक सभा तक नहीं…’,

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है- अगल लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम बता दिया होता तो बेचारे की नौकरी को खतरा हो जाता। वहीं दूसरे ने लिखा है- सच्ची में उसका बंदा दिल्ली पुलिस में है, मानो भाई तुमलोग. ऐसे ही कई मजेदार कमेंट इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।

धड़ाधड़ बिक रहे मनमोहन सिंह के साइन वाले नोट, 1 रुपये नोट की कीमत 100 गुना अधिक मिल रही- Notes Signed By Manmohan Singh

पहले भी आए ऐसे वीडियो
बता दें मेट्रो में ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. इससे पहले भी एक लड़की का भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई.

RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m