कानपुर देहात। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधान समर्थक, कोटेदार और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. लोगों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. प्रधान समर्थकों ने ग्रामीणों पर राइफल की बट्ट से हमला किया.
जानकारी के अनुसार,घटना भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के असुवापुर गांव की है, जहां कोटेदार और उसके समर्थक कोरोना वैक्सीन लगवाने का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों को वैक्सिनेशन न लगवाने के लिए भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे. ग्राम प्रधान पति के विरोध करने पर कोटेदार ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. ग्राम प्रधान पति और उसके समर्थकों ने भी जमकर ईंट-पत्थर चलाने के साथ राइफल की बट्ट से हमला किया.
वैक्सीन को लेकर हुई मार-पिटाई में ग्राम प्रधान समर्थक सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. वहीं वैक्सीनेशन करने गई टीम और कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है.