पकंज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. राजनीति के मैदान में कभी-कभी रिश्ते भी दांव पर लग जाते हैं. ऐसा ही वाकया दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर होते हुए नजर आ रहा है, जहां से कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छबिंद्र कर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को फिर से दंतेवाड़ा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है, जिसके मद्देनजर छबिंद्र ने यह कदम उठाया है.

बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा की मौत के बाद कांग्रेस ने बीते विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी देवती कर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था, और वे कांग्रेस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए जीत भी हासिल की. लेकिन अब परिवार में महेंद्र कर्मा के राजनीतिक विरासत को लेकर संघर्ष छिड़ गया है. छबिंद्र कर्मा दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देवती कर्मा के साथ उनके बड़े बेटे दीपक कर्मा छबिंद्र को पिता की विरासत आसानी से सौंपते नजर नहीं आ रहे हैं.

राजनीतिक विरासत की लड़ाई

एक तरफ जहां छबिंद्र कर्मा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं दूसरी दीपक कर्मा दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष हैं. दोनों भाई अपने पिता महेंद्र कर्मा की राजनीतिक विरासत को अपने-अपने पक्ष में लगे हैं, जिसमें देवती कर्मा बड़े बेटे दीपक की तरफ खड़ी नजर आ रही हैं.

छबिंद्र कर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा उपेक्षा की है अब जब जनता की सेवा करने का मन बना ही लिया है तो निर्दलीय चुनाव जीतकर भी किया जा सकता है. इस दौरान कांग्रेस के कुछ टूटे हुए कार्यकर्ता भी उनके घर पर मौजूद रहे.