चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आए दिन युवक युवतियों में मामूली कहासुनी के चलते मारपीट, हथियार लहराने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक ताजा वीडियो एरोड्रम थाना क्षेत्र से वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ युवक हाथ में डंडे व  पिस्तौल लिए नजर आ रहे है। साथ ही एक दूसरे से मारपीट भी करते नजर आ रहे हैं।  हालांकि थाने में इस तरह की अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।  

शौच करने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म: अपहरण कर 3 लोगों ने घिनौनी वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड का है, जो की काफी वीआईपी रोड है। जो वीडियो सामने आया है, उसमे कुछ युवकों  के बीच जमकर मारपीट हो रही है। वीडियो किसी रहवासियों द्वारा बनाया गया है जो की सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है।  तो वहीं पुलिसकर्मी के रिश्तेदार होने की बात भी सामने आ रही है।  

बेटे ने पिता को दी दर्दनाक मौत: कुल्हाड़ी से पहले काटा हाथ, फिर सिर के किए दो टुकड़े

वहीं इस मामले में डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर थाने पर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन डीसीपी ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई  की बात कहीं जा रही है। युवकों के हाथ में डंडे व पिस्तौल जैसा हथियार भी नजर आ रहा है।  पुलिस का कहना है कि मामले पर कारवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m