विकास कुमार/सहरसा: जिले में बीते रविवार को देर रात जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी जख्मी इलाजरत है. घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार रॉय टोला वार्ड नं 12 की बतायी जा रही है. वहीं, जख्मी के परिजन सदर थाना में आज सोमवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
लाठी डंडे से हुई मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के सूरज रॉय, सुरेश रॉय, कुंदन कुमार, शिबू रॉय श्रवण रॉय से 2016 से 5 बीघा जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के सुनील कुमार, शत्रुघन प्रसाद से विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर सुनील कुमार के द्वारा सदर थाना एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाया था, लेकिन अभी तक पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल सका है और बीते कल एक पक्ष के लोगों के द्वार दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी डंडे से जमकर पीटा गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में भू माफियाओं की करतूत, सरकारी स्कूल की हो गयी खरीद-बिक्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें