सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…

सहरसा शहर के सदर थाना क्षेत्र के सीताराम चौक वार्ड 4 समीप अंचल के द्वारा जमीन नापने के लिए आए अमीन के सामने ही दो पक्षों के लोगों ने जमकर मारपीट की है। मारपीट के दौरान एक पक्ष से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। मोहम्मद जसीम और मोहम्मद अयूब दोनों घायल सदर थाना क्षेत्र के नियमित टोला वार्ड 18 का रहने वाले है।

जमकर मारपीट हुई…

जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों द्वारा आंचल से अमीन को बुलवाकर जमीन की नपाई करवा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।