रिपोर्ट- चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। महापौर पति के साथ धक्का-मुक्की करना शहर के एक बदमाश को भारी पड़ गया। पुलिस ने बदमाश बबलू इरानी की सोमवार को जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे बस स्टैण्ड में हर जगह पैदल घुमाया।
मामला शनिवार का है बस स्टैण्ड में व्यापारियों ने चल रही अवैध वसूली को लेकर एक बैठक बुलाई थी, बैठक में महापौर के पति रत्नेश चंद्राकर भी पहुंचे थे। बैठक के दौरान बबलू ईरानी आ धमका और उसने महापौर के पति रत्नेश चंद्राकर के साथ धक्का-मुक्की की वहीं दो और व्यापारियों की पिटाई कर दी।
मारपीट से गुस्साए व्यापारी थाने पहुंचे और बदमाश बबलू ईरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। वहीं महापौर पति के साथ धक्का-मुक्की से नाराज भाजयुमो ने थाना घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी दिया था।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बगैर समय गंवाए आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया। व्यापारियों के मन से खौफ मिटाने के लिए पुलिस बबलू ईरानी का जुलूस निकालते हुए पैदल बस स्टैण्ड में घुमाया।
कौन है बबलू ईरानी
बबलू ईरानी बस स्टैण्ड में निगम का साईकिल स्टैण्ड का ठेका चलाया करता था। ठेका खत्म होने के बाद भी बबलू बेखौफ स्टैण्ड चला रहा था। बब्लू का निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों से काफी मेल-जोल था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले भी मार-पीट के और भी मामले थाने में दर्ज है।
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=m8HBzdnH_y4[/embedyt]