Fighter Collection Day 1: ‘फाइटर’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहले दिन अच्छी-खासी संख्या में लोग पहुंचे. इसका सबूत ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म के ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शायद इसलिए इस फिल्म ने पहले ही दिन साल 2023 में रिलीज हुईं 10 फिल्मों को पछाड़ दिया है.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो फाइटर के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े 22 करोड़ हैं. हालांकि इनमें अभी बदलाव हो सकते हैं. ये आंकड़े सभी भाषाओं के हैं. बता दें, ट्रेड एनालिस्ट का पहले ही कहना था कि ये फिल्म 20 से 25 करोड़ के साथ पहले दिन की शुरुआत करेगी. ऋतिक-दीपिका और अनिल कपूर की फिल्म के लिए ये अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. हालांकि अभी शनिवार और रविवार के आंकड़े बढ़ने के पूरे-पूरे चांस हैं. इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिलने वाला है.
फिल्म देखकर आम पब्लिक बेहद खुश नजर आ रही
फिल्म देखकर निकलने वाले इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आम पब्लिक ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के काम को देखकर बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि हर किसी को देशभक्ति वाली इस फिल्म को देखना चाहिए. लोगों ने कहा है- फिल्म का मुद्दा कॉमन है, लेकिन जो एयरफोर्ट का एक्शन दिखाया गया है वो शानदार है.
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी