अलवर. राजस्थान के अलवर में दो पक्षों में मारपीट इस कदर बढ़ गई कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई। घटना बगड़ तिराहा थाना इलाके के गांव बगड़ मेव में गुरुवार की है। जहां सुबह मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। झगड़े के दौरान फायरिंग भी की गई। झगड़े में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए।
तीस लोग गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 30 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने एक युवक से अवैध देसी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। जिसके सम्बन्ध में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
कहासुनी फिर हुई फायरिंग
बगड़ तिराहा थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि गांव बगड़ मेव में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मामूली कहासुनी को लेकर सूबेदीन और रसूला खान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पत्थरों से मारपीट शुरू हो गई। झगड़े के दौरान एक युवक ने देसी कट्टे से फायरिंग भी की। झगड़े में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों पक्ष पहुंचे थाने
झगड़े की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को पुलिस बल तैनात रहा। शुक्रवार को पुलिस बल गांव से हटा दिया गया है, लेकिन पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से झगड़े और मारपीट के सम्बन्ध में लिखित रिपोर्ट दी गई है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।