ऋषिकेश। Rishikesh Rafting Viral Video: ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट पर राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राफ्टिंग के दौरान गाइड पर्यटकों की पैडल से जमकर धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो ऋषिकेश की गंगा घाटी का है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिन पूर्व कुछ पर्यटक शिवपुरी के गंगा घाट पर राफ्टिंग करने को लेकर भीड़ गए. बीच बचाव करने पहुंचे राफ्टिंग गाइड भी इस झगड़े का शिकार हो गए.
गाइड और पर्यटकों के बीच किस मामले को लेकर झगड़ा हुआ इसका स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पर्यटन विभाग टिहरी और थाना मुनि की रेती पुलिस भी इस मामले की जानकारी होने से मना कर रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पर्यटक ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट पर जैसे ही राफ्टिंग की तैयारी कर रहे थे, उनमें अचानक भगदड़ मच जाती है.
इस दौरान कई गाइड एक साथ मिलकर कुछ पर्यटकों को पैडल से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जान बचाने की फेर में पर्यटक भी इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल थाना मुनि की रेती में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई: पुलिस
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस संदर्भ में उनके किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. साहसिक पर्यटन खेल अधिकारी खुशाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी. दोषी राफ्टिंग गाइड के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक