अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर में ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों ने लड़कियों को रील बनाने से रोका तो लड़कियां भड़क गई। जिसके बाद लड़कियों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मारपीट करने वाली लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कंपनी में गार्ड की नौकरी करती हैं। उनके द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाए जाने से मना करने पर चार से पांच लड़कियों ने मारपीट कर दी। शिवानी पुष्पद की शिकायत पर थाना महाकाल में नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323,294,506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
धार्मिक कार्यक्रम के बाद अश्लील डांस का वीडियो वायरल: बिना परमिशन के हुआ आयोजन
रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने की मारपीट
बता दें कि महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद भी कई श्रद्धालु चोरी चुपके मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं। शनिवार को भी कुछ लड़कियां मंदिर के अंदर रील बना रही थी, जिन्हें वहां मौजूज महिला सुरक्षा गार्ड ने रोका। इस बात पर लड़कियां महिला सुरक्षा कर्मियों से भीड़ गई और मारपीट करने लगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक