मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले (Morena District) के पोरसा थाना क्षेत्र के अमोलपुरा गांव के एक व्यक्ति को बंदूक से निकली गोली के छर्रे लग गई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस फायरिंग के लिए घायल ने परिजन पर आरोप लगाया है। इधर जिला अस्पताल (District Hospital) के चिल्ड्रन वार्ड में दवा न देने पर नर्सिंग ऑफिसर (nursing officer) की पिटाई कर दी गई। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पूर्व विधायक के वाहनों में तोड़फोड़ः बदमाशों ने ईंट, पत्थरों से गाड़ियों के कांच फोड़े, पुलिस जांच में जुटी

मुरैना जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर रामनिवास ने बीती रात कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि चिल्ड्रन वार्ड में दीपक सिकरवार की लड़की आरवी भर्ती थी। रात को दीपक सिकरवार ने बच्चे के लिए दवा मांगी। इस पर उसने कहा कि मैं डॉक्टर की बिना अनुमति के दवा नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर मरीज के परिजन ने अस्पताल कर्मचारी को गंदी-गंदी गालियां दी। उसने गाली देने से मना किया तो परिजनों ने लात घूंसों से पिटाई कर दी। मौके पर अस्पताल स्टाफ प्रशांत तिवारी और वर्षा मावई ने बीच बचाव किया। पिटाई से नर्सिंग ऑफिसर के बाएं कान और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

MP पेपर लीक मामलाः धार में तीन टीचर को जेल, राजगढ़ में तीन शिक्षक निलंबित, सभी के खिलाफ एफआईआर

जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग

मुरैना जिले के अमोलपूरा गांव निवासी एदल उर्फ राजू राठौर के हाथ में बंदूक से निकली गोली के छर्रे लग गई, जिसे इलाज के लिए पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल राजू के मुताबिक उसके भतीजों ने ही जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद छर्रे उनके हाथ में लग गई। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला पुलिस को संदिग्ध लग रहा है। पुलिस के अनुसार मामले में जांच के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।

मंदसौर यूनिवर्सिटी में स्पंदन कार्यक्रमः बॉलीवुड सिंगर्स शारिब और तोशी ने बांधा समा, नेशनल कांफ्रेंस भी हुआ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus