खरगोन/उज्जैन। जिले के एक गांव में दो पक्षों में जमकर खूनी विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उज्जैन में फरार वारंटी और कुख्यात अपराधी को पुलिस ने पब्लिक के सहयोग से जिला अस्पताल के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।

हर्षराज गुप्ता,खरगोन। शहर से करीब 10 किमी दूर ग्राम बड़गांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की दामाद व रिश्तेदारों ने ससुर पर धारदार दराते से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में लड़की पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है।

अस्पताल में उपचाररत दिनेश सुरागे (50) निवासी खामखेड़ा ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति का विवाह करीब 6 माह पहले बडग़ांव निवासी दिलीप पिता लिम्बा से हुआ था। शादी के बाद से दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। छोटी-छोटी बातों पर ताने मारना, खाना भी नहीं देना जैसी हरकतें करते थे। बेटी से मिली शिकायत के बाद शुक्रवार को सुलह के लिए बेटी के ससुराल गए थे। दिनेश ने बताया उनके साथ उनका साला मांगीलाल, पत्नि सकु बाई भी थी।

दामाद दिनेश के घर पहुंचने पर जब समझाइश के दौरान बात नहीं बनी तो कहा कि हम हमारी बेटी को साथ ले जा रहे है। इस पर दामाद दिलीप मारपीट पर उतारु हो गया। उसने मुझे पकड़ा और उसके खरगोन निवासी जीजा ने दराते से वार किया, जबकि मेरे साले मांगीलाल पर दामाद के भाई संदीप ने कपड़े धाने की थापी से हमला किया। मारपीट में दिनेश के सिर पर गहरी चोट आई है। मंशाराम के हाथ में चोट आई। दिलीप की पत्नी ज्योति ने बताया कि पति, सास, ससुर सहित जेठ संदीप आए दिन दहेज के लिए परेशान करते हैं।

प्रदीप मालवीय, उज्जैन। जीआरपी के रिकॉर्डेड कुख्यात बदमाश चीना को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ कई अपराध दर्ज और वारंट भी जारी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।आरोपी जिला चिकित्सालय में पुलिस को घूमते हुए दिखाई दी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी भाग खड़ा हुआ। जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा भी। पिटाई का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus