जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के चितावलिया हेमा गांव में स्थित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां महिलाओं के साथ में मारपीट की गई है, जिसमें तकरीबन 10 महिलाएं बुरी तरह से घायल हुई है। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा और घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुबेरेश्वर धाम के सामने कुछ महिलाएं धाम में आने वाले लोगों को प्रसाद बेच रही थी। इन महिलाओं का अन्य दुकानदारों से विवाद हो गया जिसके बाद महिलाओं के साथ अचानक मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों का भी प्रयोग किया गया है। यह पूरी घटना मंगलवार दोपहर तकरीबन 2:30 बजे की बताई जा रही है।
महिलाओं का आरोप है कि दुकानदारों ने इन्हें यहां प्रसाद बेचने के लिए मना किया था। बात नहीं मानने पर लाठियों से पीटा। बच्चों को भी नहीं छोड़ा। 10 महिलाएं घायल हुई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच में जुट गई है।
बता दें कि सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम जहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दिनों ही पंडित प्रदीप मिश्रा की तीन दिवसीय कथा का आयोजन भी कुबेरेश्वर धाम में हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग कथा का ज्ञान लेने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि, इस दौरान रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक