![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
FIH Pro League Hockey: हॉकी विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट (FIH Pro League Hockey Tournament) में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को विश्व चैंपियन जर्मनी (Germany) को 3-2 के करीबी अंतर से पराजित किया. राउरकेला (Rourkela) स्थित कलिंग स्टेडियम में खेले गए मैच में स्ट्राइकर सुखजीत सिंह (Sukhjit Singh) के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से भारत ने पहले मैच में जर्मनी को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद यह भारत (India) का पहला मुकाबला था.
जनवरी में घरेलू सरजमीं पर खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल से भारत को बहार होना पड़ा था. इस हार के बाद चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया था लेकिन 26 वर्षीय सुखजीत बच गए थे, उन्होंने 31वें और 42वें मिनट में मैदानी गोल दागे. टूर्नामेंट में अब तक संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर में शामिल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई थी. भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित हुए विश्व कप में हरमनप्रीत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
मैच के 42वें मिनट तक भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली थी जिसके बाद जर्मनी के लिए पॉल फिलिप कॉफमैन और माइकल स्ट्रुथॉफ ने 1-1 गोल किए. कॉफमैन ने 44वें और स्ट्रुथॉफ ने 57वंं मिनट में गोल दागे. जर्मनी की टीम में विश्व कप जीतने कई खिलाड़ी मौजूद थे जो पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने में जूझते नजर आए. जर्मनी को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत ने चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. भारत का अगला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/indian-hockey-team-1024x576.jpg)
ये भी पढ़ें-
- वापस जाएगीं बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना! प्रत्यर्पण पर राज्यसभा में विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
- डोंगरगढ़ में हुआ 32वां अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन: CM विष्णुदेव साय ने कहा- विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक
- जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामला: कार्रवाई नहीं होने से नाराज डॉ. अरुण शर्मा ने गांधी जी की प्रतिमा को सौंपा ज्ञापन, कांग्रेस विधायक ने भी खोला मोर्चा
- Dev Darshan : महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन, मनोकामना पूरी करने दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु
- ‘मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैया दीवाने…’, सरस्वती पूजन के दौरान सरकारी शिक्षिका ने फिल्मी गाने पर किया अमर्यादित डांस, Video वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक