Waaree Energies Ltd के शेयरों में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में यह उछाल उस बड़े ऐलान के बाद आया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि वह Kotson Private Limited (KPL) में ₹192 करोड़ का निवेश कर 64% हिस्सेदारी खरीदेगी. इस डील के पूरा होने के बाद Waaree Energies बिजली के कारोबार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी. मंगलवार को यह स्टॉक ₹3,199 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को खबर आने के बाद शेयर हरे निशान में कारोबार करता दिखा.

₹192 करोड़ में होगी 64% हिस्सेदारी की डील
कंपनी ने 2 सितंबर 2025 को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि यह अधिग्रहण शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरधारक समझौते (Share Subscription and Shareholder Agreement) के तहत किया जाएगा.
Waaree Energies ₹75 प्रति शेयर की दर से 2.56 करोड़ शेयर खरीदेगी.
- डील को 30 सितंबर 2025 तक या उससे पहले पूरा करने का लक्ष्य है.
- यह डील किसी भी संबंधित पक्ष के साथ नहीं है, यानी यह पूरी तरह स्वतंत्र लेन-देन होगा.
Kotson Pvt Ltd: पावर सेक्टर में मजबूत खिलाड़ी
Kotson Pvt Ltd की स्थापना 22 अप्रैल 1978 को हुई थी और यह कंपनी पावर सेक्टर में ट्रांसफॉर्मर निर्माण का बड़ा नाम है.
- प्रमुख उत्पाद: तेल से भरे ट्रांसफॉर्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर, विशेष परियोजनाओं के लिए बनाए गए ट्रांसफॉर्मर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रांसफॉर्मर.
- मैन्युफैक्चरिंग क्षमता: कंपनी के पास 4,000 MVA तक के ट्रांसफॉर्मर बनाने की क्षमता वाला प्लांट है.
- इस सौदे से Waaree Energies को न सिर्फ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने का मौका मिलेगा, बल्कि सप्लाई चेन पर बेहतर कंट्रोल भी हासिल होगा.
Waaree Energies की दूसरी बड़ी डील
- Kotson में हिस्सेदारी खरीदने के अलावा, Waaree Energies ने ImpactGrid Renewables में 100% स्वामित्व लेने का भी ऐलान किया है.
- यह कंपनी अभी शुरुआती चरण में है और इसका संचालन शुरू नहीं हुआ है.
- फिलहाल यह Waaree Energies की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी के रूप में काम करेगी.
- यह निवेश कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी में उपस्थिति को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
FII और DII दोनों का भरोसा बढ़ा
- इस स्टॉक में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशक तेजी से निवेश कर रहे हैं.
- FII (विदेशी संस्थागत निवेशक): जून 2025 तिमाही में हिस्सेदारी 0.70% से बढ़कर 2.68% हो गई.
- DII (घरेलू संस्थागत निवेशक): हिस्सेदारी 2.5% से बढ़कर 2.9% पहुंच गई.
- इस बढ़ते निवेश से यह साफ है कि संस्थागत निवेशक Waaree Energies के भविष्य को लेकर बुलिश हैं.
डील का असर
- Waaree Energies बिजली और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी.
- कंपनी को प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लाई चेन पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा.
- बढ़ती FII और DII हिस्सेदारी के चलते स्टॉक में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक