FII Inflow In Smallcap Stocks: बीते मार्च-अप्रैल के दौरान भारत के इक्विटी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है। एफआईआई ने भारत में फाइनेंशियल, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी जैसे सेक्टर में बड़ा दांव लगाया है। फिलहाल इस लेख में हम उन टॉप टेन स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बात करेंगे। जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
पहला स्मॉल कैप स्टॉक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। Q3 FY23 या दिसंबर तिमाही के दौरान इस स्टॉक में कुल FII होल्डिंग 4.08% थी। मार्च तिमाही के दौरान इस कंपनी में एफआईआई ने निवेश शुरू किया था। इसका नतीजा यह हुआ कि मार्च तिमाही खत्म होने के बाद यहां कुल एफआईआई होल्डिंग 22.68 फीसदी पर पहुंच गई। इस तरह मार्च तिमाही में एफआईआई की कुल ग्रोथ 18.6 फीसदी रही है।
स्मॉलकैप स्टॉक गो फैशन में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कुल एफआईआई होल्डिंग 16.57 फीसदी रही। चौथी तिमाही के दौरान यहां एफआईआई की कुल होल्डिंग करीब 10.2 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एफआईआई की कुल होल्डिंग 6.37 फीसदी रही है।
COMS के शेयर में FII निवेश आता देखा गया है। जी हां, वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के दौरान यहां एफआईआई निवेश में 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह FY2023 की चौथी तिमाही में FII की कुल होल्डिंग बढ़कर 35% हो गई है. मार्च तिमाही के दौरान यहां एफआईआई की कुल होल्डिंग 32.70 फीसदी थी।
जिंदल स्टेनलेस
जिंदल स्टेनलेस के शेयर की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही के अंत में यहां कुल एफआईआई की हिस्सेदारी 13.05 फीसदी थी। मार्च तिमाही के दौरान इस कंपनी में विदेशी निवेशकों ने निवेश किया, जिसके परिणामस्वरूप एफआईआई का प्रवाह 8.9 प्रतिशत बढ़ा। 3 अप्रैल की समाप्ति के बाद यहां FII की कुल होल्डिंग 21.92 फीसदी है.
कैंपस एक्टिववियर
वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के दौरान कैंपस एक्टिव बीयर कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 6.3 फीसदी से बढ़कर 12.26 फीसदी हो गई है। वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में यहां एफआईआई की कुल होल्डिंग छह फीसदी रही है।
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 6.3 फीसदी बढ़ी है। इस तरह एफआईआई की कुल होल्डिंग करीब 15.69 फीसदी है। तीसरी तिमाही के दौरान यहां एफआईआई की कुल होल्डिंग 9.34 फीसदी रही है।
वी मार्ट रिटेल
वी मार्ट रिटेल कंपनी में भी विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। नतीजतन वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में एफआईआई की कुल हिस्सेदारी 3 फीसदी बढ़कर 14.17 फीसदी हो गई है।
- Rajasthan Politics: सचिन पायलट का BJP पर हमला, विनोद तावड़े पर हो सख्त कार्रवाई
- IPL 2025: ये 2 टीमें KL Rahul को खरीदने के लिए खोल देंगी खजाना, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
- IPL 2025: आईपीएल इतिहास के 4 सबसे युवा प्लेयर, इस बार भी टीमें खोल देंगी खजाना
- Jharkhand Election Phase-2 Voting: पूजा-अर्चना के बाद प्रत्याशियों ने किया मतदान, बाबूलाल समेत इन VIP ने डाले वोट
- Kedarnath by-election 2024 : केदारनाथ सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे कम मतदान, जानिए क्या है आंकड़ा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक