राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी मामले में अभिभावकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कलेक्टर और पुलिस में शिकायत के बाद भी अभी तक स्टूडेंट्स के परिजनों को फीस वापस नहीं मिली है। इस बीच फिटजी कोचिंग सेंटर के एक अधिकारी का लेटर सामने आया है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि फीस रिफंड के लिए उन्हें दिल्ली संपर्क करना पड़ेगा। यहां पर ऑफिस को सीज कर दिया गया है। 

READ MORE: इंगेजमेंट की खुशियां मातम में बदली: खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, सदमे में परिजन 

जारी लेटर में यह लिखा गया है कि फीस रिफंड करना उनके हाथ में नहीं है। यह पत्र एक सादे कागज पर लिखा है, जिसमें इसके पीछे का कारण लेटर हेड न होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिर्फ भोपाल सेंटर में ही अभिभावकों के कराड़ों रुपए अटके हुए हैं। इस मामले में पेरेंट्स पुलिस से लेकर कलेक्टर तक को शिकायत कर चुके हैं। 

12-15 करोड़ रुपए लेकर भागा फिटजी

शिकायत के मुताबिक, हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है। हालांकि शिकायत के बाद कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है। प्रशासन की ओर से अभिभावकों को उनके फंसे पैसे वापस दिलाने का आश्वासन मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m