धीरज दुबे, कोरबा. रायगढ़ में मधु किन्नर के महापौर बनने के बाद से किन्नर समुदाय में जोश है. इसी के चलते कोरबा में पहली बार विधानसभा चुनाव में किन्नर मैदान में उतरने जा रही है. सोमवार को किन्नर समूह के लोगों ने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचकर कोरबा विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा. इस सीट पर उनके समुदाय ने मालती किन्नर पर दांव लगाया है.
मालती ने बताया कि वे लोग पहले कांग्रेस को समर्थन देते थे, लेकिन उन्होंने कभी किन्नर समुदाय को नेतृत्व नहीं दिया. लिहाजा महिला पुरुष को देखने के बाद अब वे लोग स्वयं मैदान में उतर गए हैं. कोरबा की सभी समस्याएं उनके सामने हैं. वे लोग हर किसी के घर जाती है, किसी की समस्याएं उनसे छुपी नहीं है. जनसहयोग से वे लोग चुनाव लड़ रही है.
मालती ने बताया कि उनके प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ सहित सागर-भोपाल से किन्नर समाज के लोग पहुंचेंगे. गुरु शबनम मौसी ने उनको आशीर्वाद दिया है, वे स्वयं स्टार प्रचारक के तौर पर कोरबा आकर उनका प्रचार करेंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में नगर निगम के चुनाव में वार्ड पार्षद का चुनाव मालती लड़ चुकी है, हालांकि उस चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था.