मुंबई. बालीवु़ड कलाकार इरफान को तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इरफान हाल ही में कैंसर को मात देने के बंद लंबे समय बाद ‘अंग्रेजी मीडियम’ के जरिए अपने चाहने वालों तक पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघरों में प्रदर्शन प्रभावित होने के बाद फिल्म का हाल ही में ऑनलाइन प्रीमियर किया गया था.
इरफान के लिए समय ठीक नहीं चल रहा है. इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में उनकी मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. लेकिन इरफान लॉकडाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. जानकारों ने बताया कि उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जयपुर में रहने वाले अपने परिजनों से चर्चा की.
इरफान अपने स्वास्थ्य की वजह से अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन में भी शामिल नहीं हुए थे. न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे इरफान फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अपना ब्रिटेन में अपना इलाज करा रहे थे.
मूलतः राजस्थान के रहने वाले 54 वर्षीय इरफान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय सीखने के बाद 80 के दशक में मुंबई पहुंचे और चाणक्य, बनेगी अपनी बात, भारत एक खोज और चंद्रकांता जैसे सीरियलों के जरिए फिल्मों में एंट्री की थी. उनकी पहली फिल्म मीरा नायर की 1988 में रिलीज सलाम बाम्बे थी.