![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। फ़िल्म निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर और पद्मश्री ममता चन्द्राकर के पति प्रेम चंद्राकर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद भी वे कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर 5.7 प्रतिशत पहुंचा गया है. वहीं एक ही दिन में 28 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,694 है, जिसमें से 3,13,749 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 4011 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बीच बुधवार को 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन मिला गया. इसके साथ ही अब प्रदेश में वैक्सीन की संख्या 7 लाख तक पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में हर दिन औसतन 70 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीन की अगली खेप अब 2 अप्रैल को आएगी.
पहुंची सवा पांच लाख वैक्सीन की खेप
राज्य टीकाकरण अधिकारी ठाकुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुबंई से ढेड़ बजे की फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचा. एयर पोर्च प्रबंधन ने वैक्सीन लेकर आए हवाई जहाज का स्वागत वाटर कैनन से किया. हेल्थ विभाग के टीम ने एयरपोर्ट प्रबंधन से टीका हैंड ओवर लेकर राज्य टीका भंडार केंद्र पहुंचा. इसे अब आबंटन के हिसाब से टीका को सभी जिलों में भेजा जाएगा.
पूरे छत्तीसगढ़ में लागू धारा 144
प्रदेश में पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू हो गई है. इसके साथ ही विवाह और अंत्येष्टि में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. मल्टीप्लेक्स, टॉकीज, कमर्शियल और शॉपिंग काम्पलेक्स में हर दिन जांच होगी, सख्ती बढ़ाई जाएगी. दोपहिया वाहनों में 2 और चार पहिया वाहनों में 4 लोग ही सवार हो सकेंगे. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ देवर और भाभी को किया गिरफ्तार