नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है. चीफ जस्टिस वाली बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि अभी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट बोर्ड के काम में दखल नहीं देगा. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म निर्माताओं ने बगैर सेंसर सर्टिफिकेट के गाना रिलीज कर दिया है और गाने में रानी पद्मावती को नृत्यांगना की तरह दिखाया गया है. उधर फिल्म निर्माताओं के वकील ने दावा किया है कि ट्रेलर रिलीज करने के लिए जरुरी मंजूरी ले ली गई है.

आपको बता दें कि फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट के लिए फिल्म भेजी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने तकनीकी कमियों का हवाला देते हुए फिल्म का एप्लिकेशन वापस भेज दिया था. बोर्ड ने कहा था कि फिल्म ‘काल्पनिक है या ऐतिहासिक’ आवेदन में इसका डिस्क्लेमर तक अंकित नहीं किया गया था.

हालांकि विवादों को देखते हुए फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 ने फिल्म की रिलीज की डेट को टाल दिया है. वायकॉम 18 ने स्वेच्छा से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की बात कही है. रिलीज को लेकर वायकॉम ने कहा जल्द ही रिलीज की डेट घोषित की जाएगी.